स्लीप वाकिंग को नींद में चलना कहते हैं। यह एक तरह की अजीब बीमारी है जिसमें व्यक्ति गहरी नींद में चलने लगता है और नींद समाप्त होने पर उसे कुछ याद नहीं रहता है। दरअसल यह एक मेडिकल सिचुएशन होता है जिसे सोनामबुलिज्म भी कहा जाता है।ऐसी स्थिति में इंसान नींद में उठकर बैठ जाता है और कई बार तो चलने भी लगता है। इतना ही नहीं कुछ लोग नींद में चलने पर कुछ क्रिया भी करने लगते है जैसे बोलना बड़बड़ाना और खुली आंखो से चलना जैसे की वह व्यक्ति जागा हुआ है। ऐसी समस्या का अगर सही समय पर इलाज करा लिया तो इसे बढ़ने से रोका जा सकता है।
#SleepWalkTips #SleepWalking